फेसबुक पर आपत्तिजनक एवं जातीय टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने अधिवक्ता संजय प्रिय सत्यम पर जातीय उन्माद फैलाने और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। दीवानी कचहरी के अधिवक्ता अमित शुक्ला ने संजय पी सत्यम के खिलाफ कैंट थाने में साथी अधिवक्ताओं के साथ जाकर तहरीर दी थी। कैंट पुलिस ने देर शाम इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने में दर्ज केस मुताबिक सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अमित शुक्ला का कहना है कि सोमवार की सुबह वह मोबाइल चला रहे थे। उनके फेसबुक से अधिवक्ता संजय प्रिय सत्यम भी जुड़े हुए हैं। फेसबुक खोलते ही उनका एक आपत्तिजनक पोस्ट देखने को मिला। जिसमें एक जाति विशेष व एक धर्म विशेष पर उन्होंने गंदी टिप्पणी की है।
इस विशेष वर्ग के लोगों को देश से निकालने की तक की बात कही गई। संजय प्रिय का यह पोस्ट जातीय उन्माद फैलाने वाला है। उनके पोस्ट से काफी भय व असुरक्षा महसूस कर रहा हूं। पुलिस ने इसी तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपित अधिवक्ता से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई मगर उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जब भी उनका पक्ष आएगा प्रकाशित किया जाएगा। इंस्पेक्टर कैंट रवि ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने अधिवक्ता संजय प्रिय सत्यम पर जातीय उन्माद फैलाने और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज