एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा, इस मददगार मुहिम को आगे बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभा रहे


गोरखपुर,  लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती की बात हर ओर हो रही है। पुलिसवालों के सख्त रवैये के कारण जिले में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन हो रहा है। लेकिन कुछ पुलिस अधिकारी, इंस्पेक्टर और दारोगा ऐसे भी हैं जो अपनी ड्यूटी के साथ मानवता की मिसाल भी पेश कर रहे हैं। ये लोग शहर में घूमने वाले अद्र्धविक्षिप्तों, फुटपाथ पर रहने वाले परिवार और मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही बीमार लोगों की मदद करने को भी आगे आ रहे हैं।


मजदूर, फुटपाथ पर रहने वाले परिवार और अद्र्धविक्षिप्तों को कराया भोजन



एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा, इस मददगार मुहिम को आगे बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। शुक्रवार सुबह वह काली मंदिर के पास भूखे-प्यासे घूम रहे अद्र्धविक्षिप्त लोगों को ब्रेड और चाय बांटते दिखे। उनके खाने का प्रबंध कराया। दोपहर में धर्मशाला चौकी प्रभारी धीरेंद्र राय ने रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले मजदूरों को भोजन करवाया। सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह भी मानवता की इस मुहिम में शामिल हैं। अपनी गाड़ी में भोजन व पानी का पैकेट लेकर चल रहे है। शुक्रवार की भोर में गोरखनाथ ओवरब्रिज आसपास रहने वाले मजदूरों को भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया। सफाई का ध्यान देते हुए भोजन करने से पहले सैनिटाइजर से सबका हाथ धुलवाया।