मिंट कलर वेरिएंट में हो सकता है लॉन्च


नई दिल्ली,  OnePlus यूजर्स कंपनी की अपकमिंग OnePlus 8 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में पहले की तुलना में कई खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। अब तक सामने आई खबरों के मुताबिक OnePlus 8 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। जिनमें से OnePlus 8 Pro को लेकर अभी तक कई लीक्स व टीजर सामने आ चुके हैं। वहीं अब इस स्मार्टफोन की ऑफिशियल इमेज लीक हुई है जिसमें इसे मिंट कलर वेरिएंट में देखा जा सकता है और इस कलर के साथ कंपनी पहली बार किसी स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। 


igeeksblog की रिपोर्ट के अनुसार ट्वीटर पर लीक्स्टर @OnLeaks ने OnePlus 8 Pro का इमेज शेयर की है और लीक्स्टर का दावा है कि यह इस स्मार्टफोन की ऑफिशियल इमेज है। इस इमेज में OnePlus 8 Pro का मिंट कलर वेरिएंट दिखाया गया है। फोन के बैक पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। फोन के साइड पैनल में वॉल्यूम और पावर बटन मौजूद है। 


रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 8 Pro के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया था। जिसके मुताबिक इसमें पंच-होल के साथ 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है जैस कि इससे पहले OnePlus 7 सीरीज में देखा गया था। खास बात है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा।


फोन में पावर बैकअप के लिए 4,510mAh की बैटरी दी जा सकती है। जो कि 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के सपोर्ट के आएगी। फोटोग्राफी के लिए OnePlus 8 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध होगा। फोन में दो 48MP के सेंसर होंगे। जबकि तीसरा 8MP और चौथा 5MP का सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।